मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के आज पहले चरण में 11 निगमों में मतदान आरम्भ हुआ। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना आदि शहरों में नगरीय निकाय चुनाव में आज चुने जाएंगे प्रतिनिधि। राज्य में प्रथम चरण में कुल 133 नगरीय निकायों के लिए 13,148 पोलिंग बूथ पर मतदान आज सम्पन्न होगा ।
Also Read- शेयर बाजार : ओसवाल फर्म ने जताया एलआईसी के शेयर पर भरोसा, बताया फायदे का सौदा
11 निगम के लिए 101 महापौर प्रत्याशी
प्रदेश में पहले चरण में 11 निगम के लिए 101 महापौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंग। साथ ही तीनों निकाय के लिए पार्षद के 2850 पद हैं ,जिनके लिए 11250 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Also Read-Budh Gochar 2022: इन 4 राशियों के जातकों पर होगी धन की वर्षा, राशि परिर्वतन से होगा इन्हें फायदा
इंदौर में कई बूथों पर मशीन खराब होने से विलम्ब
इंदौर में कई अलग अलग मतदान स्थलों पर मशीन में खराबी की वजह से मतदान में विलम्ब की जानकारी सामने आई है। इंदौर में वार्ड 17 के बूथ क्रमांक 471, वार्ड 80 के बूथ क्रमांक 2090 में तथा चंदन नगर के एक बूथ पर वोटिंग मशीन में खराबी की वजह से मतदान प्रारम्भ होने में कुछ कुछ देर का विलम्ब हो गया , हालांकि जल्द ही इन सभी बूथों पर मतदान प्रारम्भ हो गया।
17 जुलाई को आएँगे नतीजे
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के आज पहले चरण में 11 निगमों के चुनाव के नतीजे 17 जुलाई को आजाएंगे। कुल 133 नगरीय निकायों के लिए 13,148 पोलिंग बूथ पर हो रहे मतदान के 17 जुलाई को आने वाले नतीजों में प्रतिनिधि घोषित हो जाएंगे।