शेयर बाजार : ओसवाल फर्म ने जताया एलआईसी के शेयर पर भरोसा, बताया फायदे का सौदा

Share on:

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) के शेयर पर अपना भरोसा जताया है। एलआईसी के शेयर्स को बाय रेटिंग देते हुए फर्म ने निवेशकों को भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मंगलवार को एलआईसी का शेयर 702.80 पर बन्द हुआ था। ब्रोकेज फर्म के अनुसार भारतीय जीवन बिमा निगम के शेयर की टारगेट वेल्यू 830 रु. है।

Also Read-Lucknow : मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने छोड़ा घर से निकलना

और भी कई कंपनियां दे चुकी हैं बाय रेटिंग

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के द्वारा बाय रेटिंग मिलने से पहले कई और कंपनियां भी एलआईसी पर अपना भरोसा
जताते हुए बाय रेटिंग दे चुके हैं। प्राइवेट इंशोरेंस की तुलना में बीमा प्रक्रिया में भिन्नता के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने अपनी पहचान कायम रखी है साथ ही शीर्ष स्तर भी बरकरार रखा है।

Also Read- Rajasthan : अजमेर दरगाह के खादिम का भड़काऊ ऐलान, नूपुर शर्मा का सर काटने वाले को अपना मकान देने की पेशकश

एलआईसी का आईपीओ है देश का सबसे बड़ा आईपीओ

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। हालांकि पूर्व में एलआईसी के आईपीओ के निवेशक घाटे में चल रहे हैं,परन्तु इस वर्ष ब्रोकरेज फर्मों द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के मार्जिन में रिकवरी होने की उम्मीद जताई है।