UP Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलों को दिया टिकट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 20, 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार, इस सूची में करीब 40 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें से करीब 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले कोंग्रस ने 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें करीब 50 महिलाओं को शामिल किया गया था. वहीं, यूपी में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी.