UP Election 2022: अखिलेश ने नहीं दिया बेटे को टिकट, इस सदमें ने ली पूर्व मंत्री की जान!

UP में विधानसभा चुनावों(UP Election 2022) के चलते कई अजीब अजीब राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहें हैं। हाल ही में खबर आई हैं कि उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh assembly elections) में अपने बेटे को टिकट नहीं मिला(son didn’t get ticket) तो एक पूर्व मंत्री(Raja Rajiv Kumar Singh) की तबियत अचानक खराब हो गई और इस सदमें से उनकी मौत तक हो गई हैं।

दरअसल, बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (SP) से छह बार से विधायक और पूर्व मंत्री रहे राजा राजीव कुमार सिंह(Raja Rajiv Kumar Singh) का निधन हो गया हैं। उन्होंने लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली।

Also Read: BEL Recruitment 2022 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें सैलरी और पूरी डिटेल

UP Election 2022: अखिलेश ने नहीं दिया बेटे को टिकट, इस सदमें ने ली पूर्व मंत्री की जान!

खबर हैं कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद परिवार जनों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के बावजूद भी राजा राजीव कुमार सिंह की सोमवार को सांसे थम गई।

हालांकि इसके पीछे कयास लगाए जा रहे है कि उनके बेटे को पार्टी ने टिकट नही दिया। जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। आपको बता दे बाराबंकी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर दरियाबाद विधानसभा सीट के लिए अपने बेटे रितेश सिंह उर्फ रिंकू(Ritesh Singh aka Rinku) को चुनाव लड़वाना चाहते थे। क्योंकि इसी सीट से राजा राजीव कुमार सिंह छह बार विधायक रह चुके हैं।

Also Read: PF Account: अब EPFO के ग्राहकों को होगा 7 लाख रुपए का फायदा, इस योजना से मिलेगा लाभ

दरियाबाद विधानसभा सीट एक वीआईपी दर्जे की सीट है जिसे उनका गढ़ माना जाता आया हैं। हालांकि इसके बावजूद भी वह पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। क्योंकि 2017 में प्रचंड मोदी लहर थी जिसके चलते उन्हें भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रत्याशी सतीश चंद शर्मा से हार का सामना करना पड़ा था।