UP विधान सभा चुनावों(UP Election 2022) के चलते सियासी घमासान भी जोर शोर से जारी हैं। हाल ही में भाजपा के तीन विधायक सपा में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीँ अब समाजवादी पार्टी के लिए एक और खुशखबरी आ गयी हैं।
खबर हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को बयान देते हुए उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी में 13 विधायक शामिल होंगे।
आपको बता दे एनसीपी चीफ पवार(NCP Chief Sharad Pawar) का यह बयान यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के ठीक बाद आया है। साथ ही शरद पावर ने ये भी कहा कि, गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।