नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय (Nagpur Office) में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। नितिन गडकरी के नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय (Nagpur Public Relations Office) के लैंडलाइन नंबर पर धमकी देने के लिए तीन बार कॉल आई है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से 3 बार नितिन गडकरी को धमकी वाला फोन आ चुका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है।
Also Read – MP: रिटायर्ड DSP रक्षपाल सिंह यादव ने थामा कांग्रेस का दामन
केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है, जिसके बाद नागपुर पुलिस आगे की तफ्तीश करने जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि फोन करने वाले शख्स ने फिरौती की मांग भी की है। पुलिस ने फोन करने वाले का फोन ट्रैस कर लिया है। फोन कर्नाटक के किसी इलाके से किया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।