Breaking News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी का हुआ स्वर्गवास, दिल्ली में ली अंतिम सांस

Share on:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया। माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से उनका दिल्ली के AIMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। कुछ दिन पहले सिंधिया और उनका पूरा परिवार चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंच गया था।

चुनाव प्रचार छोड़, दिल्ली पहुंचे थे सिंधिया

हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी मां की तबीयत खराब होने की खबर मिली थी माँ की तबीयत ख़राब की खबर मिलते ही सिंधिया तुरंत ही चुनावी अभियान छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे। आपको बता दें कि माधवी राजे सिंधिया की तबियत कई दिनों से ख़राब चल रही थी जिसकी कारण वह कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। कई दिनों तक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आज सुबह 9:28 पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

ग्वालियर में किया जायेगा अंतिम संस्कार

माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा।

कौन हैं माधवी राजे सिंधिया?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया भारतीय नहीं अपितु वह नेपाली राजघराने से सम्बन्ध रखती हैं। ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल की राजकुमारी थीं। माधवी राजे सिंधिया की शादी 1966 में माधव राव सिंधिया से हुई थी। ग्वालियर में लोग उन्हें आज भी राजमाता के नाम से बुलाते हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। “भावपूर्ण श्रद्धांजली”