Union Budget 2024 LIVE: वित्तमंत्री ने खोला बजट का पिटारा, रोजगार के लिए 2 लाख करोड़, 109 फसलों पर फोकस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024

Union Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार (23 जुलाई) को बजट का पिटारा खोल दिया हैं। बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रही है, जिसमें फरवरी में आयोजित अंतरिम बजट भी शामिल है। जिसके चलते उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि आज पेश होने वाला बजट मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट है, इसलिए इसे लेकर काफी उत्सुकता है। बजट की शुरूात होते ही वित्तमंत्री ने एक के बाद एक बड़ी घोषणा करना शुरू किया, जिसको लेकर सदन में हलचल शुरू हो चुकी है. आपको बता दे कि बजट का पिटारा खोलते ही वित्त मंत्री ने कहा कि…

-पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे.
-महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान.
-आदिवासी समुदाय के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान चलाया जाएगा।
-63000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा
-ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयासों की घोषणा की

– कृषि में उत्पादकता और समर्थन
– रोज़गार और कौशल
– समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
– विनिर्माण और सेवाएं
– शहरी विकास
– ऊर्जा सुरक्षा
– बुनियादी ढांचा
– नवाचार, अनुसंधान और विकास
– अगली पीढ़ी के सुधार Ghamasan.com