अधिक से अधिक मतदान के लिये किस प्रकार करेगे मतदाताओ को जागरूक, संगठनो से लिये सुझाव
मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है हमारा पर आधारित होगा जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू स्टेडियम से कार रैली आज
मतदाता जागरूकता अभियान होंगे विभिन्न आयोजन
संगठन के पदाधिकारियों ने मतदान के लिए ली शपथ
इंदौर शहर में स्वच्छता के महाअभियान में जिस प्रकार से नागरिको के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिग्गत रखते हुए, 1 अप्रैल से 11 मई तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्यशाला, मशाल यात्रा, फ्लेश मोब, रहवासी संघ के साथ बैठक, कार रैली, एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के साथ बैठक, महिला संगठन के साथ बैठक, ओपन एयर वोटिंग कैनवास, फ्लेश मोब, मॉकेट एसोसिएशन के साथ बैठक, महासंघ एनजीओ द्वारा मानव श्रंखला, सॉयक्लोथान, होटल/इटर्स/कैफे/ मॉल प्रतिनिधियों के साथ बैठक, चलो मम्मा वॉकाथान, फ्लेश मोब, स्कूल / कॉलेज प्रतिनिधियों के साथ बैठक, वोटिंग म्यूजिकल इव का आयोजन शहर के 56 दुकान, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, नेहरू स्टेडियम, सेल्फी प्वाइंट पलासिया चौराहा, टीआई मॉल, राजबाडा, फिनिक्स मॉल व शहर के प्रमुख स्थानो पर फलेश मॉब, सिग्नेचर कैम्पेन के माध्यम से नागरिको की सहभागिता कर अधिक से अधिक मतदान की मतदाताओ से अपील की जावेगी।