मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘स्वर्णिम मध्य प्रदेश’ की राह पर युवा सम्मेलन, युवा साथियों का संवाद

RitikRajput
Published on:

बड़वानी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। युवा बढ़—चढ़कर सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सहभागिता कर रहे हैं। भविष्य के लिए यह सुखद संदेश है।

इसी तारतम्य में आज बड़वानी में आयोजित युवा सम्मेलन में सहभागिता कर युवा साथियों के समक्ष ‘स्वर्णिम मध्य प्रदेश’ विषय पर अपनी बात रखी। साथ ही उन्हें भाजपा सरकार की युवाओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी।

बता दे कि, युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं। आज तक विश्व में जितने भी क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं। इसी को लेकर आज बड़वानी में “युवा सरपंच” साथियों से सुशासन पर बात की।

संवाद में युवाओं में पंचायतों के विकास के लिए जो विजन नजर आया, वह अतुलनीय है। यहां राजनीति में अपने कदम बढ़ा रहे युवा साथियों से आज मध्य प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष, डॉ निशांत खरे ने किया ।