उज्जैन: नकली आयकर आयुक्त बन कर युवक ने की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayushi
Published on:

उज्जैन से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उज्जैन की माधवनगर थाना पुलिस ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी का नाम दीपक बैरवा बताया जा रहा है। इस युवक ने केसर बाग कालोनी निवासी सत्यनारायण से सरकारी नौकर दिलाने के बहाने एक लाख रुपये ले लिए थे।

ऐसे में फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने दीपक बैरवा को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने युवक द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है। बता दे, कार पर आयकर आयुक्त इंदौर की प्लेट लगी है। पुलिस को आशंका है कि दीपक और भी लोगों के साथ इस तरह की ठगी कर चुका है, फिलहाल मामले उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।