Ujjain News : शहर को कोरोना कर्फ्यू से मिली यह छुट, कल से होगी लागू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 14, 2021

इंदौर के साथ उज्जैन में भी कोरोना तेज रफ़्तार के साथ बढ़ रहा है, इसे देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने पहले नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके बाद शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया.


उज्जैन जिला प्रशासन ने आज बृहस्पति भवन में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे सभी विधायक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे, बैठक में उज्जैन शहरी क्षेत्र की किराना एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें गुरुवार से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहने का निर्णय लिया है

समिति ने यह समय केवल उज्जैन शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित किया गया है, उज्जैन जिले की तहसीलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कब खोली जाना है इसका समय स्थानीय विधायक एसडीएम और अन्य जनप्रतिनिधि स्थानीय बैठक में तय करेंगे, जिसकी अधिकृत घोषणा शाम तक की जाएगी