ईओडब्ल्यू द्वारा टीएनसीपी देवास में कार्यरत एक अधिकारी विजय दरियानी के उज्जैन स्थित निवास पर छापा मारा गया जहां पर लाखों रुपए की अवैध संपत्ति मिलने की बात सामने आई है जब तक जप्त संपत्ति में 3 कारें ज्वेलरी के साथ ही डेढ़ लाख से अधिक की नकदी उसके अलावा इंदौर के नायता मुंडला में 4000 फिट का प्लॉट बंगाली चौराहे पर अन्य संपत्तियां और ज़ूम माल में एक शॉप के साथ ही और भी कई संपत्तियों की जानकारी मिली है ।
ALSO READ: मनीष गुप्ता केस में CM योगी का एक्शन, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
दरयानी के निवास से कई विभागीय फाइलें भी मिली है और यह भी कहा जा रहा है कि इंदौर में पदस्थ संयुक्त संचालक मुद्गल के साथ ही पूर्व संयुक्त संचालक गोयल के साथ सांठगांठ होने के सबूत भी हाथ लगे हैं ।