Ujjain News: शुद्धिकरण की मांग को लेकर शिप्रा में उतरी नूरी खान

Mohit
Published on:

उज्जैन। शिप्रा शुद्धिकरण की मांग को लेकर कांग्रेसी नेत्री नूरी खान ने गुरूवार से जल सत्याग्रह शुरू किया है। शिप्रा नदी के पानी में उन्होंने उतरकर शिप्रा शुद्धिकरण के लिए शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है।नूरी ने कहा वो ये आन्दोलन संतों के समर्थन में कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री नूरी गुरुवार सुबह 10 बजे अपनी कुछ महिला साथियों के साथ शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुची और जल सत्याग्रह शुरू किया।

नूरी ने बताया कि जब तक कि उज्जैन कलेक्टर या मंत्री मोहन यादव खुद आकर शिप्रा नदी को स्वच्छ और निर्मल करने सहित 16 गंदे नालों और कान्ह नदी का पानी शिप्रा नदी में मिलने से रोकने के ठोस उपाय नहीं बता देते आन्दोलन जारी रखेंगी। द्धिकरण के मसले को नूरी खान पहले भी उठा चुकी हैं। फरवरी 2017 में नूरी ने शिप्रा नदी में मंच बनाकर प्रदर्शन किया था।