इंदौर में मिले H3N2 Influenza वायरस के दो संदिग्ध मरीज, जांच के लिए सैंपल भेजे गए भोपाल 

mukti_gupta
Published on:

देशभर में जहाँ एक तरफ एच3एन2 एन्फ्लूएंजा समेत कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे। वहीं दूसरी तरफ इंदौर से आज  H3N2 Influenza वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले है। जिनके सैम्पल्स को राजधानी भोपाल में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट्स आने के बाद ही ये स्पष्ट होगा कि एच3एन2 एन्फ्लूएंजा है या सामन्य वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, इन संदिग्ध मरीजों में क 51 वर्षीय महिला है जो अस्पताल में भर्ती है और दूसरा 61 वर्षीय पुरुष मरीज होम आइसोलेशन में है। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। लेकिन अचानक से एन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इन दोनों मरीजों की कोई यात्रा की जानकारी तो सामने नहीं आयी है।

Also Read : Bhopal : बूथ अध्‍यक्ष सम्‍मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन और डिवीजन

बता दें, एच3एन2 एन्फ्लूएंजा के लक्षण भी बिलकुल कोरोना की तरह ही है। बीतें कुछ दिनों से केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें इसको लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। साथ ही घरों के बाहर निकलने पर मास्क पहनने तथा भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह दी है। इससे पहले बीतें दिन पीएम मोदी ने भी इसको लेकर स्वास्थय मंत्रालय के साथ बैठक की थी।