दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 4 मई से

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराजा अग्रसेन सभा की मेजबानी में मां अहिल्या की नगरी में दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 मई को राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में प्रविष्टियां आने का दौर भी शुरू हो चुका है। सभा द्वारा अभिभावकों की सुविधा के लिए अलग-अलग शहरों में प्रविष्टियां प्राप्त एवं जमा करने के लिए केंद्र भी बनाए हैं वहीं प्रविष्टियां सोश्यल मीडिया से भी मान्य की जा रही है। परिचय सम्मेलन में 2 हजार से अधिक प्रविष्टियां आने की संभावना है।

मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराज अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल, डॉ. महेश गुप्ता एवं अध्यक्ष पूनम गर्ग, पदम जैन ने बताया कि सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का यह 13 वां वर्ष हैं। सभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में इन्दौर सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों की 450 से अधिक प्रविष्टियां भी प्राप्त हो चुकी हैं साथ ही अन्य प्रत्याशियों की प्रविष्टियां आने का दौर भी जारी है। परिचय सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी इस दौरान किया जाएगा। जिसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रही है। परिचय सम्मेलन के लिए इन्दौर सहित अन्य राज्यों में भी केंद्र बनाकर सभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। महासभा ने पालकों की सुविधा के लिए परिचय सम्मेलन की प्रविष्टियां सोशल मीडिया पर भेजने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है। अभिभावक अपने युवक-युवतियों की प्रविष्टियां 93292-45190 इस नंबर पर भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभा के पास बी.काम, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एम.काम, एम.फील, बीएड, एमएड़, सीएस, सीए जैसी उच्च शिक्षित प्रविष्टयां प्राप्त हुई है वहीं अन्य प्रोफेशनल एवं प्रशासनिक सेवा में कार्यरत प्रत्याशियों ने भी अपना पंजीयन परिचय सम्मेलन में करवाया है।

बैठकों का दौर जारी
राजेंद्र गर्ग (समर्पण ज्वेलर्स) ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के लिए सभा द्वारा बैठकों का दौर जारी है। परिचय सम्मेलन में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। असावा चैंबर में नियमित रूप से आयोजित बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी अपने सुझाव भी दे रहे हैं। बैठक के दौरान महावीर गर्ग, अजय अग्रवाल, हरिश्चंद अग्रवाल, गयाप्रसाद तायल, रमेश तायल, विजय बाबु बसंल, डाक्टर राकेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, रामपिपालिया, ओम जिन्दल, दिपेश अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, नरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मदनलाल गोयल, रमेश गुप्ता, आर एस गोयल, सुरेश गुप्ता, ओमप्रकाश गर्ग, राजकुमार अग्रवाल सहित महिला सभा की पुष्पा ऐरन, चंचल अग्रवाल, प्रज्ञा निलेश अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, ऊर्मिला महावीर गर्ग, ज्योति अग्रवाल, भावना अग्रवाल विद्या जैन, सरोज अग्रवाल, नीलम धानुका, संदीपा-सुनिल अग्रवाल मौजूद थे।