अमूल दूध के उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, और अमूल फ्रेश दूध की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है। यह नई कीमतें 24 जनवरी से प्रभावी हो गई हैं।
नई कीमतों के मुताबिक, अमूल दूध के दाम
- अमूल गोल्ड का 1 लीटर पैकेट अब 65 रुपए में मिलेगा।
- अमूल फ्रेश का 1 लीटर पैकेट अब 53 रुपए में मिलेगा।
इसके साथ ही अमूल ताजा और टी-स्पेशल दूध के दाम भी घटाए गए हैं, जिससे ग्राहकों को कुछ राहत मिलेगी।
पिछले साल चुनाव के समय बढ़ी थीं कीमतें
दिलचस्प बात यह है कि अमूल ने 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले, 4 जून को दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, और टी स्पेशल की कीमतों में भी वृद्धि की गई थी।
जब पिछले साल दूध के दाम बढ़ाए गए थे, तो GCMMF ने इसका कारण बताया था कि प्रोडक्शन कॉस्ट और ऑपरेशन खर्च में बढ़ोतरी हुई थी, जिसके चलते कीमतों में थोड़ा इजाफा किया गया था। हालांकि, यह बढ़ोतरी कुल MRP का केवल 3-4% ही थी, जो खाद्य महंगाई दर से काफी कम थी।
पिछले एक साल में कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई
महत्वपूर्ण यह है कि फरवरी 2023 से लेकर अब तक अमूल दूध की कीमतों में कोई और वृद्धि नहीं की गई है। इसके चलते अब कीमतों में 1 रुपए की कमी उपभोक्ताओं के लिए राहत का कारण बनी है।