आदिवासी परिवार को खुदाई में मिले 240 सोने के सिक्के, सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने लूटे, जानें पूरा मामला

Share on:
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से हाल ही में एक घटना सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एक आदिवासी परिवार को अंग्रेजो के जमाने के सोने के सिक्के गुजरात में खुदाई के दौरान मिले थे ऐसे में वह सारे सिक्के लेकर अपने घर वापस गांव आ गए थे। लेकिन पुलिस वालों ने उनसे सारे सिक्के लूट लिए। दरअसल, आदिवासियों द्वारा पुलिस और इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास 240 सोने के सिक्के थे, जिन्हें पुलिस द्वारा ले लिए गए।

पुलिसकर्मियों ने लूट लिए सिक्के

आदिवासियों द्वारा बताया गया हैं कि तीन पुलिसकर्मियों के साथ एक इंस्पेक्टर उनके घर पर आए थे। उसके बाद घर की तलाश कर घर में मौजूद सभी सोने के सिक्के लेकर चले गए। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी 19 जुलाई के दिन घर से सारे सिक्के ले गए। जानकारी के मुताबिक, ये मामला सोंडवा विकासखंड के बेजड़ा दगड़ा फलिया गांव का हैं। इस गांव के रहने वाले आदिवासी रामकु भायद्या के साथ ये घटना घटित हुई वह मजदूरी का काम करते थे। गुजरात में वह खुदाई करते-करते उन्हें एक साइट की खुदाई करने के दौरान ये सिक्के प्राप्त हुए थे।

सिक्के मिलने के बाद वह अपने घर सारे सिक्के लेकर वापस आ गए थे। लेकिन किसी ने इसके बारे में पुलिस को खबर कर दी थी। जिसके बाद पुलिस अपनी टीम के साथ आकर उन सिक्कों को लेकर चली गई। इसा चर्चा में बात सामने आई है कि पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़े पहने हुए थे, वह 239 सिक्के ले गए और एक सिक्का आदिवासी परिवार के पासअब छोड़कर चले गए। गौरतलब है कि उन सिक्कों की कीमत करोड़ों रूपये हैं। इसके बाद उन सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को निलंबित भी कर दिया गया है। अभी सभी से पूछताछ की जा रही हैं।