राजवाड़ा के सामने शादी करते प्रेमी जोड़े का वीडियो हुआ वायरल, हरकत में आई पुलिस, जानें पूरा मामला

ashish_ghamasan
Published:

इंदौर। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए आज युवा किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे नए-नए वीडियो सामने आते हैं, जिसमें लोग पॉपुलर होने के लिए ऐसे काम करते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंदौर के सबसे पॉपुलर प्लेस राजवाड़ा का है। बता दें कि राजवाड़ा हमेशा आम जनता से भरा रहता है। ऐसे में एक प्रेमी जोड़ा अपनी सफेद कलर की एक्टिवा से यहां पर आता है और एक्टिवा से उतरने के बाद राजवाड़ा के सामने शादी करता हुआ दिखाई देता है।

इस दौरान का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि राजवाड़ा के जस्ट सामने शादी कर रहे जोड़े को बड़ी संख्या में लोग देखते हैं। इतना ही नहीं साइड में पुलिस वाले भी जोड़े को देखते हुए नजर आते हैं, शादी संपन्न होने के बाद यह जोड़ा आसपास मौजूद सभी लोगों से आशीर्वाद भी लेते हैं।

 


Also Read – DM ने 90 प्राइवेट स्कूलों पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 1-1 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बता दें कि वीडियो की शिकायत की गई है। इस पूरे मामले को लेकर सराफा थाना टीआई अभय नेमा ने बताया कि राजवाड़ा से वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी उनके पास भी आई और उन्होंने भी इस वीडियो को देखा है उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और यदि प्रेमी जोड़े द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए बनाया गया है तो उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी फिलहाल इंदौर के फेमस सोशल मीडिया चैनल पर इस वीडियो से संबंधित जानकारी इकट्ठा की जा रही है।