इंदौर के छावनी में दिखा नगर निगम का बुलडोजर एक्शन, जेसीबी से किया अतिक्रमण का सफाया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 25, 2025

इंदौर के छावनी क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में निगमकर्मी और पुलिस बल तैनात रहा। टीम ने करीब एक घंटे तक अभियान चलाया और मौके पर बने एक शेड को हटाया गया।

निगम अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को नगर निगम की टीम छावनी क्षेत्र में पहुंची। दल-बल और जेसीबी मशीन के साथ पहुंची टीम ने वाइन शॉप के पास बने एक बड़े शेड को हटाने की कार्रवाई की। यह शेड काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ था, जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई से पहले शेड को पूरी तरह खाली करवा लिया गया था।

तैनात रहा प्रशासनिक दल

कार्रवाई के लिए पहुंची नगर निगम की रिमूवल टीम के साथ बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी मौजूद थे। कार्रवाई शुरू होने से पहले स्थानीय थाने की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के तहत वहां तैनात रही। जेसीबी मशीन की मदद से टीम ने करीब एक घंटे में शेड को ध्वस्त किया और मौके पर जमा मलबे को ट्रक में भरकर हटा दिया गया।

शेड हटाने के लिए चला जेसीबी का हथौड़ा

यहां पर टीन से निर्मित एक शेड बना हुआ था। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से शेड को हटाने की प्रक्रिया शुरू की और अंततः पूरा ढांचा गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कुछ स्थानीय लोगों ने स्वयं शेड हटाने की इच्छा भी जताई, लेकिन निगम ने कार्रवाई जारी रखते हुए उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।