MP

प्रदेश में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटो में हुई 10 मौते

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 30, 2020
corona cases

राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार कम होते जा रहा है लेकिन अभी मौतों की रफ्तार में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। हालंकि राहत वाली बात भी है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कम होते जा रही है। अभी प्रदेश में कोरोना के 9,595 मामले मौजूद है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 853 नए मामले सामने आए जिस में 10 मौते भी हुई।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 223 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 871 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में ,54,684 संक्रमित मरीजों में से 50,858 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 256 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,955 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 29 दिनों के अंदर 11,993 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 108 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटो में हुई 10 मौते

प्रदेश की राजधानी में बीते दिन कोरोना के 125 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक कोरोना से 573 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 1,987 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 26 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,489में से 14759 ठीक हुए है ,आज 33 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में 1 मौत हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,587 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 871 ,भोपाल 573 , जबलपुर 241 ,ग्वालियर 199 ,सागर 147,उज्जैन 101,खरगोन 92,रतलाम 77,रायसेन 45मौतें मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 853 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 223 , भोपाल 125 ,जबलपुर 26 ,ग्वालियर 35 ,मंदसौर 26 ,खरगोन 24 ,सतना और सागर18-18,धार ,नीमच और रतलाम 17-17,होशंगाबाद 15,उज्जैन14,कटनी 13 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।