Gold Price Today : सोने में जबरदस्त गिरावट, चांदी के दाम स्थिर, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Price Today : सोना चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबरी सामने आ रही हैं। दरअसल गोल्ड और सिल्वर खरीदारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आज एक बार फिर सोना खरीदने वाले ग्राहकों के चेहरे पर चमक देखने को मिलने वाली हैं। दरअसल आज सराफा मार्केट के अंतिम दिन एक बार फिर गोल्ड के आभूषणों में काफी ज्यादा मंदी देखने को मिली हैं, तो वहीं चांदी के दाम स्थिर बताए जा रहे हैं।

वहीं प्रदेश में गोल्ड की प्राइस की बात करें तो आज व्यापारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शनिवार को यहां बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। Bankbazaar.com के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोने के दामों की बात करें तो यहां आज गोल्ड (24 कैरेट) 110 रूपए प्रति 10 ग्राम कम मूल्यों के साथ ओपन हुआ और सिल्वर आज के नए रेट्स पर ओपन हुआ हैं। आज गोल्ड की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही हैं। जबकि सिल्वर के दाम 1000 में रूपए की वृद्धि देखी गई हैं।

दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों सिल्वर और गोल्ड के आभूषणों के दाम स्थिर बताए गए थे। अगर आप भी स्वर्ण और सिल्वर की खरीदी करने जा रहे हैं, तो ये खबर अंत तक और पूरी जरूर पढ़ें। आज की इस लेटेस्ट न्यूज़ में हम आपके लिए आज के ताजे दाम लेकर प्रस्तुत हुए हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज व्यवसायिक दिन के अंतिम दिन सोना हुआ बेहद सस्ता तो चांदी स्थिर बताए गए।

इन प्रमुख जगहों पर 22 गोल्ड का रेट

चलिए अब आगे बात करते हैं आज के ताजा दामों की जो इस प्रकार हैं। यदि 22 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की रेट (Gold Rate Today) 54,250/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,100/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,100/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 54,550/- रूपए पर बिजनेस करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। हालांकि, सराफा मार्केट में इसका दाम थोड़ा आगे पीछे हो सकता है।

इन जगहों पर 24 कैरेट गोल्ड का रेट

चलिए अब आगे बात करते हैं आज के ताजा दामों की जो इस प्रकार हैं। 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की प्राइस (Gold Rate Today) 59,170/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 59,020/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,020/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 59,450/- रूपए पर जबरदस्त बिजनेस करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

सिल्वर का रेट

चलिए आपको आगे बता देते हैं कि bankbazaar.com के अनुसार, शनिवार यानी की कारोबारी दिन के अंतिम दिन सिल्वर धातु में विशेष परिवर्तन देखने को मिला है। सिल्वर मेटल के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर का रेट (Silver Rate Today) 73,500/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 73,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में 76,000/- रूपए है।