शासकीय यूनानी औषधालय ग्राम बांक जिला इंदौर द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Suruchi
Published on:

कलेक्टर महोदय इंदौर एवं जिला आयुष अधिकारी महोदया इंदौर के निर्देशानुसार हरियाली महोत्सव 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आज दिनांक 14 /7/2023 को शासकीय यूनानी औषधालय ग्राम बांक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया यह पौधारोपण कार्यक्रम सिरपुर तालाब रामसर साइट इंदौर पर किया गया,

औषधालय प्रभारी डॉक्टर लुबना परवीन सैयद मैडम के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ मंजू अग्रवाल हेमा डाबी उपस्थित रहे पौधारोपण कार्यक्रम में माननीय पार्षद जी वार्ड 1 इंदौर महेश चौधरी जी उपस्थित रहे सभी ने वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की शपथ ली।