एमपी में शुरू हुआ ट्रेन के जनरल टिकट पर सफर, इस ऐप से बुक करें सीट

Ayushi
Updated on:
Indian Railway

देश में कोरोना के चलते रेलवे की ज्यादातर ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर शुरू कर दिया गया था। जिससे ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन अभी एक बार फिर यात्री अनारक्षित से ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बताया जा रहा है कि अब भी भीड़ से बचने के लिए आप यूटीएस मोबाइल एप UTS Mobile App का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको लाइन में नहीं लगना होगा। आज हम आपको यूटीएस मोबाइल एप के जरिए मोबाइल से कैसे टिकट बुक करें यह बता रहे हैं। तो चलिए जानते है –

ये है डिटेल्स –

आपको बता दे, यूटीएस एप का उपयोग करने के लिए इसमें जीपीएस का उपयोग करने की परमिशन देना सबसे जरूरी होता है। इससे एप आपकी लोकेशन देखकर टिकट बुक करता है। इसमें आपको हिंदी और इंग्लिश के साथ दूसरी भी भाषा मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप नाम, मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकेंगे। जैसे ही आप ये स्टेप पूरी करेंगे आपके पास एक ओटीपी आएगा। इससे आप अपना आइडी और पासवर्ड बना सकेंगे। बता दे, अपने आइडी और पासवर्ड के जरिए यूटीएस एप से अनारक्षित टिकट बुक करवाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें – MP News: शादियों के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी, इतने मेहमान हो सकते है शामिल

एमपी में इन ट्रेनों में शुरू हो गया अनारक्षित टिकट –

जानकारी के मुताबिक, भोपाल में अधारताल इंटरसिटी स्पेशल, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, इटारसी-भोपाल-इटारसी ट्रेन, इटारसी प्रयागराज छिवकी स्पेशल और भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन में आज से अनारक्षित टिकट पर सफर शुरू हो गया है। इसके अलावा जबलपुर रेल मंडल में रीवा इंटरसिटी के जनरल कोच, जबलपुर-रीवा शटल में दो कोचों के साथ करीब आधा दर्जन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर शुरू हो गया है। उधर झांसी मंडल में आने वाले ग्वालियर और उसके आस-पास 15 नवंबर से यात्री ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।