परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों की चेकिंग, 4 वाहनों के फिटनेस किये निरस्त, 6 वाहनों को किया जप्त

rohit_kanude
Published on:

परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के वाहन चेक किये गये तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रभारी संभागीय उड़नदस्ता के साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों को चेक किया गया।

Also Read : न्याय विभाग के कर्मचारियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने लगाया कैंप, संबंधी दस्तावेज किये प्राप्त

सर्वोच्च न्यायालय की रोड सेफ्टी कमेंटी के निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध नियम अनुसार जुर्माना भी किया गया।

बताया गया कि शैक्षणिक संस्थानों के कुल 55 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 4 वाहनों के फिटनेस निरस्त किये गये तथा 6 वाहनों को जप्त किया गया। अधिकारियों द्वारा 4 वाहनों पर 19 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया।