झांसी में ट्रेन में लगी आग, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

ravigoswami
Published on:

यूपी के झांसी में ट्रेन हादसा हो गया। अचानक से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में आग लग गई। इस वजह से ट्रैन में काफ़ी हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन की टीम अब इसे लेकर जांच में जुट गई है।

एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आ रही है, जहाँ एक चलती ट्रेन में भीषण आग लग गई। धुएं का गुबार देख लोगों में हड़कंप मच गया, लोग इतने घबरा गए की वे चलती ट्रेन से भी कूद गए। आनन-फानन में लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और हादसे की सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी। फ़िलहाल, इस मामले की जांच रेलवे प्रसाशन की टीम जांच कर रही है।

शुक्रवार को उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मबोहा से झांसी जा रही थी। इस दौरान ट्रेन की पैंट्री कार में मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन के अन्य कोचों में भी धीरे-धीरे धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान कुछ यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूदने लगे।