बड़ी खबर : रेल हादसे में बढ़ाया गया मुआवजा, मृतकों को 10-10 लाख और घायलों को 2.5 लाख देगी सरकार

Share on:

New Jalpaiguri Rail Accident : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बड़ा रेल हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि दार्जलिंग में सुबह-सुबह रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

रेल मंत्री बयान आया सामने

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”अश्विनी वैष्णव के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रेल दुर्घटना होने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं.

मृतकों को 10 -10 लाख और घायलों को 2.5 लाख देगी सरकार

ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को 10 -10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख देने का सरकार ने ऐलान किया है. वहीं साधारण रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. ममता बनर्जी और रेल मंत्री ने कहा है कि सरकार घायलों की हरसंभव मदद करेगी और नि:शुल्क उपचार भी करवाएगी.

बचाव कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुँच चुके है. फिलहाल मौके पर यात्रियों का बचाव कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. हादसे पर पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दुःख जताया है.