केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आए यात्री, 3 की मौत, 6 घायल

Share on:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां केदारनाथ यात्रा के रास्ते में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 तीर्थयात्री घायल हो गए। हादसा चिरबासा के पास हुआ. राहगीरों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं.

उत्तराखंड में 3 की मौत

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि चिरबासा में भूस्खलन की सूचना है. इस हादसे में कुछ यात्रियों की मलबे में दबने से मौत हो गई है. हादसे में घायल कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बचाव दल

जगह-जगह अफरा-तफरी का माहौल है. भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। बचाव दल सड़क से मलबा हटाने में लगे हुए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. जहां 8-10 लोग मलबे में दब गए. जिनमें से 3 की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, मैं इस मामले में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं.

एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. उनकी पहचान की जा रही है. उनके परिजनों को भी सूचना भेजी जाएगी। जल्द से जल्द घटनास्थल से मलबा हटा दिया जाएगा. फिलहाल उस रास्ते से पैदल यात्रियों के जाने पर रोक है.
हाल के दिनों में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। दो दिन पहले मसूरी-देहरादून हाईवे पर भूस्खलन हुआ था, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था.