मध्यप्रदेश के बड़वानी में दर्दनाक हादसा, चूल्हे की चिंगारी से जिंदा जल गए 3 मासूम बच्चे

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 11, 2023

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमे 3 मासूम बच्चों और पालतु पशुओं की मौत हो गई। दरअसल, बड़वानी जिले के पाटी क्षेत्र में सोमवार को ग्राम बोरकुंड में एक झोपड़ी में आग लगने यह हादसा हुआ है। चूल्हे की चिंगारी से फैली आग ने 3 छोटे-छोटे बच्चों और 5 जानवरों को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं पास में बच्चों के माता पिता कुआ खोदने में लगे थे, ऐसे में जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनके भी होश उड़ गए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, झोपड़ी के 3 तरफ काठियो से दीवार बनी हुई थी। इसी में से एक दीवार में अंगार से आग पकड़ ली और फिर भयानक हो गई। घर में आग लगने से तीन बच्चे जिंदा जल गए। तीनों की मौत हो गई।

Also Read – ‘AAP’ बनी राष्ट्रीय पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई और एनसीपी का दर्जा छीना

ग्रामीण राजाराम नरगांवे (बच्चों के माता-पिता) अपनी पत्नी के साथ ही घर के पास कुआ खोद रहे थे। उस समय उनके तीन बच्चे घर पर ही थे। जब उन्होंने धुंए का गुबार उठता देख कुंए से बाहर निकलकर देखा तो घर आग के हवाले हो गया था। यह नजारा देख उनके होश उड़ गए। घटना में तीनों बच्चे, घर मे बंधे चार बकरी व बैल जिंदा जल गए। मौके पर पाटी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।