महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत

Mohit
Published on:
MP Weather Update

मुंबई: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां भारी बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, आपदा बल की टीमों ने करीब 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया है.एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि रविवार और सोमवार को हुई बारिश की वजह से दो सौ से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

क्षेत्र के कुछ हिस्सों और मुंबई में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मराठवाड़ा, मुंबई और राज्य के क्षेत्र में अगले 24 घंटों में ‘बेहद भारी बारिश’ होने की आशंका है. मराठवाड़ा मध्य महाराष्ट्र का इलाका है, जहां बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है. यहां के आठ जिले औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड, बीड, जालना और हिंगोली में भारी तबाही हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि “यवतमाल जिले में मंगलवार को सुबह राज्य परिवहन की एक बस के बाढ़ के पानी में डूबे पुल को पार करते समय बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए. घटना उमरखेड़ तहसील के दहागांव पुल पर सुबह करीब आठ बजे हुई. घटना के वक्त महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की सेमी लग्जरी बस नागपुर से नांदेड़ जा रही थी.”