आज के पेट्रोल डीजल के दाम जारी, देखे अपने शहर के रेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 11, 2022
petrol diesel rates hike

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज, 10 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव अपडेट कर दिए हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें सोमवार को भी स्थिर रखी हैं. जहाँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है, वहीँ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जहां एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये बनी हुई है, जबकि डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है.

Also Read- मां काली के अपमान पर, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये में और डीजल 89.76 रुपये में मिल रहा. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये में और और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है.भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये पर बनी हुई है.राजस्थान के श्रीगंगानगर मे पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये पर स्थिर है.जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.