आज 4 बजे वैक्सीन लगवाने को लेकर टूट पड़ेंगे लोग, शुरू होने वाला है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Share on:

इंदौर :अठारह साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाने के लिए मोबाइल-एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। आरोग्य सेतु और उमंग एप पर आज शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके बाद 1 मई से वैक्सीन लगना शुरू होंगे। कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों को जवाबदारी दे दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने पहले दौर में पैंतालीस लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। ये वैक्सीन परसों तक आ पाएगी।

जितनी वैक्सीन आएगी, उसके आधार पर तय हो पाएगा कि एक जिले को कितनी वैक्सीन मिल पाएगी। इंदौर में वैक्सीन की तैयारी को लेकर 25 अप्रैल को सांसद शंकर लालवानी और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक बुलाई थी। इसमें दावा किया गया था कि सरकार मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी। शहर में ढाई सौ से ज्यादा और ग्रामीण क्षेत्रों में सवा सौ वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे। पैंतालीस साल से ऊपर वाले लगभग 84 फीसद गांववाले लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। शहर में लगभग 54 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इंदौर में जिले में अठारह साल के ऊपर के सत्रह लाख लोग वैक्सीन के पात्र बताए गए।