भोजशाला में ASI सर्वे का आज 20वां दिन, हिन्दू पक्ष ने कहा- वर्षों का इंतजार जल्द ही खत्म होगा

Share on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे चल रहा है। आज यहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का 20वां दिन है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश के बाद भोजशाला में एएसआई सर्वे शुरू हुआ है। यहां दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज गुरुवार सुबह 8 बजे टीम यहां पहुंच गई थी।

आज बुधवार को ASI की टीम की तरफ से कुल 16 अधिकारी मौजूद है। उनके साथ करीबन 29 मजदुर भी साथ है। इसके साथ ही दोनों समुदाय के लोग भी मौजूद है। हिंदू पक्षकार आशीष गोयल ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद 20 दिनों से लगातार भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे का काम चल रहा है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ASI की टीम तेजी से सर्वे का काम कर रही है। आदेश के मुताबिक, सर्वे रिपोर्ट 6 हफ्ते के भीतर जमा करनी है।

‘वर्षों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला’

उन्होंने आगे कहा कि भोजशाला का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर ASI समय बढ़ाने की मांग को लेकर कोर्ट जा सकते है। लेकिन जैसे-जैसे सर्वे चल रहा है, हम संतुष्ट हैं और वर्षों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा कि भोजशाला के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर गोमुख है, जहां से भोजशाला का पानी जाता है, यह सबने देखा है।

‘कोर्ट में भी सब कुछ बेहतर तरीके से पेश किया जाएगा’

इस बीच, कमालुद्दीन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान ने कहा कि अंदरखाने सर्वे का काम अपनी गति से चल रहा है। दरगाह के अंदर जो भी शिलालेख और पत्थर मिले हैं। जिस पर उर्दू, अरबी और फारसी में लिखा हुआ है। इनकी जांच के लिए कुछ मशीनें और वैज्ञानिक जल्द ही यहां पहुंचने वाले हैं। अंदर से जो कुछ भी निकल रहा है वह बेहतर तरीके से बाहर आ रहा है और कोर्ट में भी सब कुछ बेहतर तरीके से पेश किया जाएगा।