आज भोजशाला में ASI सर्वे का 13वां दिन, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना पहुंचेगी धार

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के धार में ASI द्वारा भोजशाला का सर्वे जारी है। आज यहां आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) का 13वां दिन है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम और मजदुर सुबह 8 बजे यहां पहुँच चुकी थी।

आज बुधवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष समुदाय भी भोजशाला परिसर पहुंचा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री आज लखनऊ से आएंगी। रंजना धार में 3 दिन तक रुकेंगी। रंजना अग्निहोत्री के साथ मूल याचिकाकर्ता और अधिकृत वकील भी यहां पर रहेंगे।

आज बुधवार को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गोयल ने कहा कि सर्वे में रंजना अग्निहोत्री भी शामिल होंगी। वह राजा भोज के समकालीन स्मारकों का भी दौरा करेंगी। क्यूंकि, रंजना अग्निहोत्री ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ी है।