उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, पीएम मोदी ने दी बधाई

Share on:

उत्तराखंड : उत्तराखंड में काफी ज्यादा सियासी हलचल के बाद अब ये हलचल थमती नजर आ रही है। बीजेपी आलाकमान की तरफ से उत्तराखंड की कमान मिलने के बाद अब हाल ही में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की आधिकारिक तौर पर शपथ ले ली है। ये शपथ उन्हें राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें दिलवाई है।

वहीं सिंह ने इस पर कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया है। वहीं उन्होंने कहा है कि उनका अब पूरा ध्यान राज्य की जनता के लिए दिन रात काम करना और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1369599159477616640

उनकी मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद खुद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि वे अपने साथ प्रशासनिक और संगठन का बेहतरीन तजुर्बा लेकर आते हैं। ऐसे में मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि उनके नेतृत्व में राज्य का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा।