टीकमगढ़ भाजपा व कोंग्रेस के मंत्री और विधायक आपस मे भिड़े

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 13, 2022
MP Panchayat Chunav

मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी मेहनत करने में जुटे हुए है, लेकिन में आगे, में आगे की होड़ में प्रत्याशी लड़ाई से भी बाज नही आ रहे ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ के वार्ड 1 में मतदान के दौरान सामने आया है।

Also Read – कोरोना के बढ़ते मरीजो के चलते आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लगाएगी वेक्सीन

मतदान केंद्र पर भाजपा विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच झड़प हो गई। जिसके चलते समर्थक भी आपस मे भिड़ गए। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी एवं उनके छोटे भाई यशराज गिरी (गोलू) पर प्राणघातक हमले को पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनके बेटे शास्वत सिंह व भतीजे अंश सिंह और उनके समर्थकों ने अंजाम दिया।झड़प में भाजपा विधायक राकेश गिरी के भाई को हल्की चोट आई है। टीकमगढ़ में नगर पालिका, नगर परिषद के चुनाव हो रहे है जिसमे बड़ागांव धसान, कारी, जतारा, पलेरा व लिधौरा में वोट डाले जा रहे हैं।