प्रवासी भारतीय समेलन के लिए कड़ी सुरक्षा, हाई क्वालिटी के कैमरे, बेहतर साउंड और 3 भागों में होगा सीटिंग अरेंजमेंट

rohit_kanude
Published on:

आबिद कामदार इंदौर. शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय समेलन को लेकर प्रशासन किसी तरह की कोई कमी नही छोड़ना चाहता है। इसके लिए मुंबई की कंपनी एक्सप्रो को कार्य सौंपा गया है। जिसमें कंपनी बहुत ही रिसर्च और प्रशिक्षण के बाद आयोजन में लगने वाले कैमरा, साउंड सिस्टम, लाईटिंग और सिटिंग अरेंजमेंट को लगा रही है। जो की कम जगह और रात के अंधेरों में भी बेहतर रिजल्ट देंगे।

लाइव प्रोग्राम के साथ प्रवासियों के अचीवमेंट को दिखाएंगे स्क्रीन पर

आयोजन हॉल में 130 फीट लंबी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, यह स्क्रीन 3 भागों में विभाजित है। जिसमें सेंट्रल स्क्रीन पर लाइव प्रोग्राम को दिखाया जाएगा। वहीं स्क्रीन के अंदर ही साइड में लगी 15 फिट की स्क्रीन पर प्रवासी भारतीयों के अचीवमेंट, प्रेजेंटेशन सरकार की उपलब्धियां, प्रवासी भारतीय सरकार की थीम और अन्य चीजों को दिखाया जाएगा। ये स्क्रीन हाई रेजोल्यूशन की है जो की दूर बैठे व्यक्ति को भी साफ रूप से दिखाई देगी।

अलग अलग प्रकार के होंगे 200 से ज्यादा कैमरा

आयोजन के हर छोटे पहलू पर ध्यान रखने के लिए लगभग 200 से ज्यादा कैमरे लगाए जायेंगे। यह कैमरे ग्रैंड हॉल, डोम, स्ट्रीट और अन्य जगहों पर लगाए जायेंगे। जिसमें 30 से ज्यादा कैमरे आयोजन हॉल में होंगे, जो 3डी एंगल से हर चीज को रिकॉर्ड करेंगे। इन कैमरों की इंडोर लाइटिंग क्वालिटी, फोकस और कलर कंटेंट काफी अच्छा होगा।

वहीं लगभग 200 कैमरे रोड़ और डोम में लगाए जायेंगे

आयोजन स्थल से लेकर एबी रोड तक प्रवासियों की सुरक्षा और हर इमरजेंसी से निपटने के लिए 100 से ज्यादा कैमरे लगाए जायेंगे। इन कैमरो का चयन दिन के साथ साथ नाइट विजन के हिसाब से किया गया है। वहीं हर डोम में आयोजन के हर पहलू को जानने के लिए कैमरे लगाए जायेंगे, जो की वहां की हर चीज को रिकॉर्ड करेंगे।

आरसीएफ और इको साउंड जैसे बेहतर उपकरण होंगे आयोजन में

आयोजन में साउंड सिस्टम पर काफी ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें इको साउंड और आरसीएफ साउंड लगाया जाएगा। आरसीएफ साउंड को सिलिंग से लटकाया जाता है, यह ऊपर से साउंड को नीचे की और फेंकता है। यह जगह कम लेने के साथ ही साउंड को इको भी करता है। वहीं हॉल के हर कोने में साउंड को बेहतर बनाने साउंड डिफ्यूज सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Also Read : Air India के विमान में पेशाब करने की आई घटना सामने, अधिकारियों ने दी ये जानकारी

150 से ज्यादा ऑटोमैटिक कन्ट्रोल माईक होंगे

आयोजन में सवालों के आदान प्रदान के लिए 150 से ज्यादा वीआईपी लोगों के लिए ऑटोमैटिक माईक की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अन्य लोगों के लिए भी माईक की व्यवस्था

वीवीआईपी के लिए 32 डबल सीटर सोफा होंगे।

आयोजन में लगभग दो हज़ार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस सिटिंग अरेंजमेंट को 3 भागों में बांटा जाएगा। जिसमें वीवीआईपी मेहमानों के लिए फ्रंट पर 2 लाइन में डबल सीटर 32 सोफे लगवाएं जाएंगे।
दूसरे नंबर पर वीआईपी लोगों के लिए 4 लाइन में लगभग 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं तीसरे नंबर पर एक हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।