नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में आने वाले दो महीनों में एक से बढ़कर एक नई एसयूवी आने वाली है। भारत में उपलब्ध बेस्ट एसयूवी कारों में कई नाम शामिल है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी नई एसयूवी लांच करने की तैयारी में लगा हुआ है। कहा जा रहा है कि, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ TATA की धाकड़ कार आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कहा जा रहा है कि, कंपनी आने वाले दिनों में एक और नई गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी में है। मार्केट में टाटा सूमो जल्द ही धमाका मचा सकती है। अब कंपनी जल्द ही नई Tata Sumo को लॉन्च करने जा रही है। इसे 7 सीटर क्षमता के साथ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि टाटा सूमो को लगभग 4200 मिमी लंबी रखेगी। साथ ही, इस प्रकार की अन्य कारों की तुलना में कार लंबी होगी।
जानकारी के मुताबिक, टाटा कंपनी ने अपनी टाटा सूमो को नए अपग्रेडेड वर्जन के साथ काफी कॉम्पिटेटिव बनाया है। टाटा सूमो के नए मॉडल में आपको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है। पावरफुल 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है।
Also Read – पश्चिम बंगाल के मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 बच्चों की भी गई जान
माना जा रहा है कि, Tata Sumo SUV में आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे। रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे चार्मिंग, Bluetooth कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यही इसकी कीमत की बात करें तो अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक हो सकती है। बता दें कि, कंपनी ने टाटा सिएरा और टाटा एस्टेट ने एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया।