दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से इन दिनों शराब घोटाला के आरोप में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही। जिसके चलते वो आने वाले कुछ दिनों से जेल में ही रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहली रात जेल में करवट बदलते हुए गुजरी।
मंगलवार सुबह वे जेल नियम के मुताबिक सुबह छह बजे उठे और कैदियों की गिनती में शामिल हुए। इससे पहले जेल में सोमवार रात उन्हें खाने में रोटी, चावल और आलू मटर की सब्जी दी गई। साथ ही उन्हें जेल नंबर एक के सेल में अकेले रखा गया है। जेल में आने के बाद उन्हें मैनुअल के मुताबिक सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गईं है। उन्हें दो कंबल और चादर दिया गया है।
Also Read : Ranbir Kapoor के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्टर फिल्मों से लेने जा रहे हैं ब्रेक, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला
बता दें अदालत द्वारा उन्हें जेल में गीता, पेन और डायरी साथ रखने की इजाजत दी है। सिसोदिया का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। नाश्ते के बाद उन्हें बताया गया कि 11 बजे ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए जेल पहुंची। इसके साथ ही सिसोदिया की सुरक्षा के जेल में पुख्ता इंतज़ाम किये गए साथ ही उन पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा नज़र रखी जा रही है।