बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेस्ट है ये सरकारी योजना, 2 दिन में खुले 11 लाख अकाउंट, इस स्कीम में जल्द करें निवेश

Share on:

Government Schemes: सरकार की तरफ से लोगों की फैसिलिटी के लिए कई प्रकार की बचत स्कीम चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक स्कीम Sukanya Samriddhi Yojana है। डाक विभाग ने इस परियोजना में एक खास अभियान की तरह पिछले दो दिनों में 11 लाख खाते खोले हैं। इसमें 7.6 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलता है.

चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

बेटियों के शादी ब्याह और पढ़ाई की चिंता सभी माता पिता को रहती है। इसी के चलते सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई गई है। इस स्कीम को लेकर सरकार में भी जबरदस्त क्रेज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में भारतीय पोस्ट ऑफिस की साइड से हर वर्ष औसतन 33 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाते हैं।

पिछले आठ सालों की बात करें तो भारतीय डाक विभाग ने लगभग 2.7 करोड़ अकाउंट खोले हैं। भारतीय डाक विभाग(Indian Postal Department) ने 1 फरवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव और अमृत काल की शुरुआत के अवसर पर विशेष जागरूकता मुहिम चलाई गई थी.

पिछले दो दिनों में Indian Postal Department ने एक खास अभियान के अंतर्गत लगभग 11 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi) खोले हैं। आपको बता दें कि 22 जनवरी 2015 को केंद्र सरकार ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत बेटियों के पिता के नाम पर बैंक या डाकघर में अकाउंट खोलने का प्रस्ताव है। अकाउंट खोलने की न्यूनतम धनराशि 250 रूपए और अधिकतम धनराशि 1.5 लाख रूपए निर्धारित की है।

Also Read – जम्मू-कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके Indian Postal Department को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस महान अचीवमेंट के लिए @IndiaPostOffice को बहुत-बहुत बधाई! यह कोशिश देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करेगा और उन्हें और अधिक सशक्त बनाएगा। भारतीय डाक द्वारा विशेष मुहिम के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में जो अकाउंट ओपन करने का टारगेट रखा गया था. यह उससे काफी ज्यादा रहा है। भारतीय डाक ने 7.5 लाख सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करने का टारगेट रखा था।

स्कीम में मिलते हैं कई लाभ

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के अंतर्गत ‘सुकन्‍या समृद्धि योजना’ की शुरुआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत माता-पिता अपनी बेटी के नाम से सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत, आपकी बेटी के अकाउंट में वार्षिक 7.6 फीसदी की रेट से ब्‍याज मिलता है। इसके अतिरिक्त, हर तीन महीने पर इंटरेस्ट की समीक्षा भी होती है। इतना ही नहीं, इनकम टैक्‍स एक्ट के सेक्शन 80C के अंतर्गत इसमें टैक्स में डिस्काउंट भी मिलता है।

आपको बता दें कि इससे पहले, सुकन्या समृद्धि स्कीम 2021 के अंतर्गत, इंटरेस्ट दर 9.1 प्रतिशत थी, जिसे बाद में कम कर दिया गया। जब तक कि बेटी 18 या 21 वर्ष की नहीं हो जाती है। अकाउंट से पढ़ाई के लिए 50 फीसदी राशि निकालने का प्रस्ताव था। इस स्कीम में खुद को पंजीकृत कराने के लिए आप RBI की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Related Post – Government Scheme : वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये बड़ी सौगात, सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं सरकार की इस स्कीम का लाभ