फुटबोर्ड पर यात्रियों को खड़ा नहीं होने देता ये डॉगी, देखें वायरल वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Viral Video : सोशल मीडिया आज के समय में इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि आज हर कोई इसका उपयोग करता है। आज हमारे बीच कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है, जहां पर रोजाना नई-नई जानकारियां चर्चाओं का विषय बनी रहती है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक डॉगी ट्रेन की बोगी के गेट पर खड़े होने वाले लोगों को बाहर की ओर देखने नहीं देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है।


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर भारतीय रेलवे के एक अधिकारी आनंत रूपनगुडी ने अपने अकाउंट @Ananth_IRAS से शेयर किया है। वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि, डॉगी को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त और रक्षक भी माना जाता है, लेकिन इस तरह का अंदाज पहली बार देखा है। आपने अक्सर देखा होगा कि, ट्रैवलिंग के दौरान लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाते है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सीख नहीं लेते हैं। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिस पर लोगों के खूब कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं।