कार कंपनियों ने नवरात्रि और दशहरे के अवसर पर बहुत सारे डिस्काउंट चलाए थे। जिन डिस्काउंट को अब कंपनी ने बंद कर दिया है। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी है, जिन्होंने अपने ऑफर को दिवाली तक बढ़ा दिया है। इस दौरान कार कंपनियों ने कुछ कारों पर बहुत ही ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर दिया है। डिस्काउंट की इस लिस्ट में हुंडई की कोना EV का नाम भी शामिल है। इस कार पर आपको 2 लाख रुपए का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। कंपनी इस सेगमेंट में अब सिर्फ आयोनिक 5 ही सेल कर रही है। ऐसे बहुत से डीलर्स है, जिनके पास कोना EV का स्टॉक अभी भी बचा हुआ है।
ऐसे में स्टॉक को खाली करने के लिए इस पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपए है। हुंडई ने इस कार को 2019 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक इसमें कोई भी अपडेट नहीं दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले कई महीनों से कोना EV की सेल्स बहुत ही ज्यादा डाउन है। सेल्स डाउन होने के कारण अब कंपनी और कई डीलर्स इसे कम कीमत पर बेच रहे हैं। एक रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी क्रेटा EV ला रही है, जिसके चलते इसे बंद किया जा सकता है।
हुंडई कोना EV के फीचर्स & स्पेसिफिकेशंस
हुंडई कंपनी ने अपनी इस कोना EV कार को दो बैट्री पैक के ऑप्शन के साथ बाजार में लांच किया है। इन दो बैट्री पैक को 48.4 kWh और 65.4 kWh ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। हुंडई कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 490 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इस कार में आपको 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड, ADAS, एलइडी लाइटिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक Gear सिलेक्टर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
इस कार के फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार मिलता है। कार की लंबाई 4,355 Mm है। साथ ही इसके व्हीलबेस को 25 Mm बढ़ाया गया है। डैशबोर्ड पर आयोनिक 5 के जैसे ही 12.3 इंच का रैपराउंड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी इस कंपनी ने बहुत ही अच्छा काम किया है। इसमें आपको ADAS, ब्लाइंड स्पॉट कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाइबीम असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलीजन अवॉइडेंस असिस्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे सिस्टम देखने को मिल जाते है। साथ ही बॉस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स, हेड्स अप डिस्प्ले, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और पावर टेल गेट जैसे अन्य कई तरह के फीचर्स भी इस कार में आपको देखने को मिल जाएंगे।