Apple को टक्कर देने आ रही ब्रिटेन की ये कंपनी, भारत में स्मार्टफोन बनाकर लोगों को देगी फायदा, जानें क्या है खासियत

Share on:

नई दिल्ली। भारत में इस समय कई कंपनियां अपने फोन बनाकर लॉन्च कर रही है। ऐसे में बात अगर एपल की करें तो एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए हैं। इसी बीच एक और अच्छी खबर आ रही है। अब एपल टक्कर देने ब्रिटेन की मोबाइल कंपनी भी भारत में फ़ोन बनाएगी। ब्रिटेन की नथिंग कंपनी भारत में फोन बनाने का निर्णय लिया है। वही एपल की बात करें तो लगातार कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है। इसी बीच अब भारत में मेक इन इंडिया के तहत लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं। अब ब्रिटेन की कंपनी नथिंग ने भारत में मोबाइल फोन बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में लोगों के लिए और अधिक रोजगार के द्वार खुलेंगे।

नथिंग ने 4 टेक प्रोडक्शन किए लॉन्च
इस समय भारत स्मार्टफोन का सबसे बड़ा बाजार है और यहां पर कई बाहरी कंपनियों के द्वारा अपने स्मार्टफोन बनाकर लॉन्च किए जा रहे हैं ।कई कंपनियां भारत में बिजनेस करने पर दिलचस्पी दिखा रही है। ऐसे में अब ब्रिटेन की नथिंग कंपनी भी भारत में अपना स्मार्टफोन बनाने के लिए तैयार हो गई। एपल कंपनी भारत में आने के बाद ब्रिटेन की नथिंग कंपनी ने भारत में 4 टेक प्रोडक्शन लॉन्च कर दिए हैं।

भारत में 230 से अधिक ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर मौजूद
कंपनी चाहती है कि वहां अपने इस प्रोडक्शन से ग्राहकों को जोड़ें और भारत में एक बड़ा सा मार्केट बनाएं यही कारण है कि अब कंपनी भारत में अपना स्मार्टफोन बनाने को तैयार हो गई है। नथिंग कंपनी ने भारत में 230 से अधिक ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर मौजूद है। नथिंग 2020 में लंदन में लॉन्च हुई थी कंपनी के भारत में प्रोडक्शन शुरू करने से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। वही कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने कुछ प्रोडक्शन भी लॉन्च किए थे।

Also Read – बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन नगरी पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन, तस्वीर आई सामने

अब हम आपको ब्रिटेन की नथिंग कंपनी के फोन के बारे में बता रहे हैं। इस कंपनी के फोन एनवायरमेंट का काफी ध्यान रखते हैं। बाकी उनकी तुलना में 3 गुना अधिक रिसाइकल यानी बायोवेस्ट पार्ट से बनाए जाएंगे ।वही अनबॉक्सिंग की पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रहेगी। यह फोन असेंबली पार्ट्स रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करेंगे ।इसके साथ ही शो फीसदी रिसाइकल एलुमिनियम से इसे फ्रेम किया जाएगा।