एथलीट्स की सुरक्षा को नज़र रखते हुए इस ऐप को किया गया बैन, ओलंपिक में था खतरा

Shivani Rathore
Published on:

पेरिस ओलंपिक्स की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई से होगी। यहां हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 10 हजार एथलीट पहुंचे हैं। जिसमें कई समलैंगिक भी शामिल हैं। 10 हजार से ज्यादा एथलीट इसमें दुनिया के 206 देशों से इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस बीच एक ऐप चर्चा में है।

हम बात कर रहे हैं- गे डेटिंग ऐप ग्राइंडर की, जिसे पेरिस ओलंपिक विलेज में ब्लॉक कर दिया गया है। एथलीट की गोपनीयता और सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए ऐप को ब्लॉक किया गया है। एथलीटों को यह पहल LGBTQ+ उत्पीड़न से बचाने के लिए की गई है। पिछले ओलंपिक के दौरान भी ऐसा ऐसा किया गया था। अब ओलंपिक विलेज के भीतर यूजर जब ग्राइंडर के एक्सप्लोर फंक्शन को क्लिक करेंगे तो ‘प्रोफाइल मौजूद नहीं’ जैसा मैसेज मिल रहा है।ऐप की जियोलोकेशन एथलीटों वाले क्षेत्र में हटा दी गई हैं।

बता दें की एक ब्लॉग में ग्राइंडर ने कहा की, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि LGBTQ एथलीट बिना किसी ताक-झांक की चिंता किए प्रामाणिक रूप से जुड़ सकें।” ब्लॉग में यह भी कहा गया की एथलीट अगर किसी ऐसे देश से आते हैं जहाँ LGBTQ+ होना अवैध है, तो ग्राइंडर का यूज करने से उन्हें खतरा हो सकता है।