अडानी व फ्लिपकार्ट के इस करार से 2,500 लोगों को मिल सकेगा रोजगार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 12, 2021

वॉलमार्ट की सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी लॉजिस्टिक्स और डेटा केंद्र क्षमताओं को मजबूत करेगी. इसके लिए उसने सोमवार को अडानी समूह के साथ हाथ मिलाया है. इससे करीब 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, छोटे और मझोले कारोबारियों को मदद मिलेगी तथा 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.


कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अडानी पोर्ट्स लिमिटेड एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ एक वाणिज्यिक साझेदारी की है.

यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा. यह अगले साल यानी वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, छोटे और मझोले कारोबारियों को मदद मिलेगी तथा 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.