इंदौर में जल्द बनेगा तीसरा IT पार्क, 5 एकड़ जमीन पर बनेगी 19 मंजिला इमारत

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर। आईटी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शहर में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। खंडवा रोड स्थित क्रिस्टल आईटी पार्क और अतुल्य आईटी पार्क को अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कापोर्रेशन) यही पर तीसरा आईटी पार्क बनाने जा रहा है। प्रस्तावित योजना के लिए प्रस्ताव बुलाए गए है।

क्रिस्टल ओर अतुल्य आई टी पार्क के पास ही पांच एकड़ जमीन पर प्रस्तावित 19 मंजिला इमारत दो साल में बनकर तैयार होगी। इस पर एमपीआईडीसी 484 करोड़ खर्च करेगा। यह इमारत मप्र की पहली सबसे महंगी ओर बड़ी व्यवसायिक इमारत होगी। तीसरी इमारत बनाने के लिए दूसरी बार प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। पहली बार 2019 में प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। उस समय प्रोजेक्ट की लागत 120 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर चार गुना हो गई है।

120 करोड़ रु का प्रोजेक्ट अब 483 करोड़ रु में पूरा होगा

देश की कई छोटी बड़ी IT कंपनियां इंदौर आने दिलचस्पी दिखा रही है। खंडवा रोड स्थित क्रिस्टल आईटी पार्क परिसर के ठीक पीछे खाली पड़ी 5 एकड़ जमीन पर तीसरा नया आईटी पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो रही है। वर्तमान में यहां क्रिस्टल आईटी पार्क और अतुल्य आईटी पार्क संचालित हो रहे हैं। ये दोनों पार्क सफलता के साथ काम कर रहे है।

Read More  : मंदिर के गुंबद से टकरा कर प्लेन हुआ हादसे का शिकार, घटना में एक पायलट की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

इसमें कई युवाओं को रोजगार मिला है। दोनों आईटी पार्क की सफलता को देखते हुए सरकार ने चार साल पहले तीसरे पार्क की स्वीकृति प्रदान करते हुए 120 करोड़ रु मंजूर किए थे , लेकिन कोविड व अन्य कारणों से काम शुरू नही हो पाया था। चार साल बाद जब इसे फिर बनाने की बात सामने आई तो इसकी लागत 120 करोड़ रु से बढ़कर 483 करोड़ रु तक पहुंच गई। अब बजट बढ़कर चार गुना हो गया है। जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में होने वाला था पुराने प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 

2019 में तीसरे आईटी पार्क का जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया था उसकी लागत 120 करोड़ रुपए थी। प्रस्तावित आईटी पार्क के निर्माण के लिए लगभग साढ़े चार लाख स्क्वेयर फीट एरिया तय किया गया था। कंसल्टेंट की नियुक्ति होने के बाद इमारत का डिजाइन अंग्रेजी के ‘यू’ की आकृति जैसा तैयार किया गया था। 15 मंजिला इस इमारत में दो मंजिला पार्किंग, गार्डन, थ्री स्टार होटल, फूड जोन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध थी।

Read More  : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिनांक तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

दो साल में इमारत खड़ी करने की समय अवधि रखी गई थी। सब कुछ तैयारी होने के बाद अक्टूबर माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों इसका भूमिपूजन तय हो गया था, लेकिन किसी कारण से न तो भूमिपूजन हो सका और न ही काम शुरू हो पाया। बाद में प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था।

19 मंजिला इमारत में 17 फ्लोर वर्किंग स्पेस के लिए रहेंगे

ग्लोबल इनवेस्टर समिट से पहले एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कापोर्रेशन) ने आईटी पार्क-3 के लिए यह प्रस्ताव बुलाए गए है। बताया गया है की 484 करोड़ रु की लागत से प्रस्तावित तीसरे आईटी पार्क के लिए कागजी कार्यवाही लगभग पूरी हो गई है। एमपीआईडीसी जल्द ही इमारत का निर्माण कार्य शुरु करने जा रहा है। ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर यह 19 मंजिला इमारत बनेगी जिसमें 17 फ्लोर वर्किंग स्पेस के लिए रहेंगे। दो फ्लोर का बेसमेंट पार्किंग होगा। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं रहेगी।

दोनो आईटी पार्क की ये हैताजा स्थिति

क्रिस्टल आईटी पार्क – 1

– उद्घाटन- 8 अक्टूबर 2014
– लागत 110 करोड़ रुपए
– कई कंपनियां कार्यरत है
– निर्माण एरिया पांच लाख वर्गफीट
– युवाओं को रोजगार
– एरिया दो लाख वर्गफीट
– युवाओं को रोजगार