इन IPS अफसरों को किया जा सकता है पदोन्नत

Piru lal kumbhkaar
Published:
इन IPS अफसरों को किया जा सकता है पदोन्नत
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के आईपीएस अफसरों की डीपीसी(Departmental Promotion Committee) यानी विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। ये डीपीसी, ADG, IG और DIG बनाने को लेकर हुई। जिसमें 2009 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिए जाने पर विचार किया गया।
सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि गृह सचिव के लिए गौरव राजपूत को चुना जा सकता हैं। साथ ही डी श्रीनिवास वर्मा को ग्वालियर IG बनाया जा सकता है। 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी ललित शाक्यवार को भी पदोन्नत कर DIG चंबल बनाया जा सकता है। क्योंकि आईपीएस सचिन अतुलकर के तबादले के बाद डीआईजी चंबल का पद रिक्त है।