Karwa Chauth 2021: इन सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया करवा चौथ, दिखा जबरदस्त लुक, देखें तस्वीरें

Pinal Patidar
Updated on:
Karwa Chauth 2021

Karwa Chauth 2021: देशभर में कल करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हर साल करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में कई हस्तियों ने करवा चौथ का पर्व सेलिब्रेट किया है। इस त्योहार के खूबसूरत फोटोज को सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस अपने हसबेंड के लिए व्रत रखती हैं और सजती-संवरती हैं। वहीं इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस तरह-तरह के एथनिक आउटफिट में नजर आई। वहीं कई बॉलीवुड हस्तियों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शिल्पा शेट्टी

बता दें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए भी ये करवा चौथ काफी स्पेशल रहा है। एक्ट्रेस रेड एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और सभी को विश किया है।

मीरा राजपूत

वहीं एक्ट्रेस मीरा राजपूत को भी करवा चौथ के मौके पर स्पॉट किया गया। वे इस दौरान पूजा की थाली लिए पिंक प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। मीरा इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

एक्ट्रेस यामी गौतम भी करवा चौथ के दिन सज धज कर तैयार हुई थीं। करवा चौथ के दिन अभिनेत्री यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में वह खिलखिला कर हंस रही है। उनका हंसमुख अंदाज फैंस को दीवाना कर रहा है।

दिशा परमार

बिग बॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य की वाइफ दिशा परमार के लिए भी ये पहला करवा चौथ है। एक्ट्रेस इसे धूमधाम से मना रही हैं। उन्होंने रेड साड़ी में फोटोज शेयर की हैं। दिशा की खूबसरती इस दौरान देखते ही बन रही है। वे काफी खुश नजर आ रही हैं।