इस चिलचिलाती गर्मी में इन 2 फेस पैक से मिलेगी त्वचा को राहत, घर पर ऐसे बनाए

bhawna_ghamasan
Published on:

तेज गर्मी से त्वचा खराब होने लगती है। जिससे ज्यादा पसीना आना, सनबर्न और ब्रेकआउट जैसी समय कई बार होने लगती हैं। लेकिन आपको इससे डरना नहीं है। हम आपके लिए ऐसा कुछ बेहतरीन होममेड फेस पैक लेकर आए हैं। जो इस चिल्लाती गर्मी में आपकी त्वचा को राहत देगा और आपको त्वचा को फ्रेश रखेगा। घर पर बनाए गए फेस पैक का यह फायदा होता है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं पाया जाता वह एकदम नेचुरल होता है।

5 homemade face packs for glowing skin - UPDATED TRENDS

एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक

2 चम्मच ऐलोवेरा
1चम्मच गुलाब जल

एक छोटे बोल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाए। एलोवेरा जेल और गुलाब जल के मिश्रण को समान रूप से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो लें।

23 Homemade Besan Face Packs For All Skin Types

खीरा और दही का फेस पैक
1/2 खीरा
2 चम्मच सादा दही

खीरे को मिक्सर में पीसकर उसका रस निकाल लें और उस रस को दही के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। ये फेस पैक त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का भी काम करता हैं। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखने का काम करता हैं।