दिल्ली सहित इन प्रदेश में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

pallavi_sharma
Published on:

देश में मानसून सीजन आने के बाद कई जगह झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं बारिश का इंतजार इसी के चलते मानसून विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. लोग बारिश की आस लगये बैठे है. देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश के चलते कहीं राहत है तो कहीं आफत. देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है तो कई राज्यों में तो कई राज्यों में बारिश ने आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच दिल्ली के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. शनिवार को दिल्ली के मौसम में थोड़ा बदलाव देखा गया. मौसम विभाग ने भी दिल्ली में बारिश को लेकर अपडेट दिया है.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 10 जुलाई रविवार को बारिश हो सकती है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा.मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज से अगले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज से 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश हो सकती है.  वहीं, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 11 से 13 जुलाई के बीच बारिश का पूर्वानुमान है.